pm surya ghar yojana calculator: की सहायता से आप अपने बिजली के मासिक खर्च के आधार पर अपनी छत पर लगने वाली सोलर प्लांट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
दोस्तों आज के इस लेख में आप किस तरीके से आसानी से अपने आज के मासिक बिजली के खर्चे के आधार पर लगने वाले प्लांट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया जाएगा
PM surya ghar yojana क्या है?
पीएम सूर्य घर योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित की गई एक महत्वपूर्ण योजना है जो पर्यावरण दृष्टि से भी लाभकारी है इस योजना के तहत ग्रीन एनर्जी क्लीन एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है |
इसके तहत उपभोक्ता के घर पर सोलर पैनल प्लांट लगाने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी प्रदान की जाती है जिससे लाभार्थी आसानी से अपने घर पर सोलर पैनल लगाकर अपने मासिक खर्च के अनुसार बिजली उत्पादन कर उपभोग कर सकता है|
इस तरीके से वह आत्मनिर्भर बनकर बिजली उत्पादन कर अपने घर पर ही 24 घंटे अपने मासिक खर्च के अनुसार बिजली उत्पादन कर सकता है
PM surya ghar yojana calculator क्या है?
सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर (Solar Rooftop Calculator) के द्वारा आप अपने वर्तमान मासिक बिजली के खर्च यूनिट में के आधार पर अपने घर की छत पर लगने वाले सोलर पैनल प्लांट की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको निम्न चरण को फॉलो करना होगा
- सर्वप्रथम आप पीएम सूर्य घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा
- इस पेज पर दाएं साइड में “Calculator” बटन पर क्लिक करें
- इस पेज पर आपको अपनी डिटेल्स ध्यान पूर्वक भरनी है आपको अपना राज्य का चुनाव करना है
- सिलेक्ट “Select Categroy of Customer” का चयन करें
- तथा आपके मासिक बिल का खर्चा रुपया में दर्ज करें
- और नीचे दिए गए कैलकुलेट के बटन पर क्लिक करें तथा भाई साइड में दिए गए कैलकुलेटर की सहायता से भी आप आसानी से अपनी डिटेल्स भरकर भी आप कैलकुलेट कर सकते हैं
- यहां पर आपको आपके घर की छत का एरिया स्क्वायर मीटर या स्क्वायर फीट में दर्ज करना होगा तथा आप कितनी राशि इस सोलर प्लांट में लगाने के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं साथ ही प्लांट कैपेसिटी किलोवाट में दिए गए कॉलम में भरना होगा
- आपके घर पर इस समय “Sanction Load” कितना है
- सभी डीटेल्स सही भरकर कैलकुलेट के बटन पर क्लिक करने पर अगली स्क्रीन पर ही आपकी घर की छत पर लगने वाले सोलर पैनल प्लांट की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी क्यों
how to use pm surya ghar yojana calculator?
To use the PM Surya Ghar Yojana Solar Rooftop Calculator, follow these steps:
Visit the PM Surya Ghar Yojana Portal: Go to the official portal at pmsuryaghar.gov.in.
Login with Consumer Number & Mobile Number: Log in using your consumer number and mobile number.
Provide Necessary Details:
Select your state.
Choose your consumer category.
Enter your average monthly electricity bill (in rupees).
Specify the available rooftop area (in square meters or square feet).
Indicate how much you want to invest.
Enter the required solar plant capacity (in kilowatts).
Provide the sanction load (in kilowatts).
Calculate: Based on your information, the calculator will estimate the feasibility of installing a solar rooftop system.
PM surya ghar yojana क्या है?
पीएम सूर्य घर योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य देश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना है। इस योजना के तहत, घरों पर सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने पर अधिकतम 78,000 रुपये सब्सिडी मिलती है |
PM surya ghar yojana calculator क्या है?
पीएम सूर्य घर योजना कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए निम्नलिखित Steps का पालन करें:
पीएम सूर्य घर योजना पोर्टल पर जाएं: pmsuryaghar.gov.in पर जाएं।
उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें: अपने उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें।
आवश्यक विवरण प्रदान करें:
अपना राज्य चुनें।
अपनी उपभोक्ता श्रेणी का चयन करें।
अपने औसत मासिक बिजली बिल (रुपयों में) दर्ज करें।
कुल उपलब्ध छत क्षेत्र (वर्ग मीटर या वर्ग फीट में) निर्दिष्ट करें।
आपकी निवेश कितनी होगी यह दर्ज करें।
आवश्यक सोलर प्लांट क्षमता (किलोवाट में) निर्दिष्ट करें।
सैंक्शन लोड (किलोवाट में) दर्ज करें।
कैलकुलेट करें: योजना कैलकुलेटर आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी के आधार पर सोलर रूफटॉप सिस्टम की स्थापना की संभावना की अनुमानित करेगा।